भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टिंडीज के खिलाफ सीरीज के अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाजी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के ऊपर एक आसान सी जीत दर्ज करी। ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी टी 20 मुकाबले के सभी विकेट स्पिनर द्वारा ही लिए गए।
इस मुकाबले में भारतीय टीम में बहुत बदलाव देखने को मिले और बहुत से खिलाड़ियों की वापसी हुई। श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई आदि खिलाड़ियों को इस मुकाबले में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। इन खिलाड़ियों ने अपने इस अवसर को सुनहरे अवसर में बदलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
एक ओर जहां श्रेयस अय्यर ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा तो वही रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में बल्लेबाज़ों को फंसाकर विकेट झटके। युवा रवि बिश्नोई ने जहा सिर्फ 2.4 ओवर्स में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट झटके तो वही अनुभवी कुलदीप यादव ने एक लंबे समय बाद शानदार वापसी करते हुए 4 ओवर्स में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके।
कुलदीप यादव ने अपने इस स्पेल में एक मेडेन ओवर भी डाला। एक लंबे समय बाद वापसी में ऐसा शानदार प्रदर्शन करके कुलदीप यादव ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस ने भी सोशल में मीडिया पर कुलदीप यादव के तारीफों के पूल बांधे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या कुलदीप यादव को आगे आने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम में अवसर मिलेगा या नही।
वही कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के अलावा अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने भी 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने एक विकेट भी झटका। ऐसे में आज एशिया कप के लिए एलान होने वाली भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और किन्हें नहीं यह देखने लायक होगा।
Breaking news: Kuldeep Yadav has just added more headache for the selectors.
— Aayush. (@aayu0302) August 7, 2022
What a brilliant spell bowled by Kuldeep Yadav on his comeback match, his bowling figure (4-1-12-3) against West Indies in 5th T20I match. Terrific Kuldeep Yadav.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 7, 2022
Amazing comeback from Kuldeep Yadav 👍.#INDvsWI
— Delhi Capitals Fan (@pantiyerfc) August 7, 2022
Kuldeep Yadav 😭❤️
— Richa (@RichaaaRg) August 7, 2022
Dil se happy for you
Keep going
Wnna see you in t20 wc team @imkuldeep18