संजू सैमसन को वापिस से श्रीलंका वाली सीरीज में मौका मिला है जहां इस बार स्क्वाड में उनका चुनाव हुआ है। उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अंतिम बार वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला था और उसके बाद उन्हें ड्रॉप।कर दिया गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ सालो से वो टीम से अंदर बाहर कर रहे है और उन्हें लगातार मौके नही मिलते है। हालांकि उन्हें जितने भी मौके मिले है उसमें उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी काबलियत को दीखया है। उनके फैंस उनकी जगह को लेकर हमेशा मैनेजमेंट पर उंगली उठाते है।
वही संजू सैमसन आईपीएल में लगातर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और उनकी आईपीएल में काफी प्रशंशा होती है। वो राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ी यूनिट के लाफी अहम अंग है और टीम का नेतृत्व भी काफी अच्छे तरीके से करते है जहां 2022 में वो टीम को फाइनल में।लेकर गए थे।
वही अभी उनके राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा ने बयान दिया है जहां उन्होने कहा कि वैसे तो संजू सैमसन कही पंर भी बल्लेबाज़ी कर सकते है लेकिन टी20 में उनके लिए।कोई स्तहन परफेक्ट है तो वो है नंबर 4 जहां पर उनका बेहतर प्रदर्शन बाहर निकल कर आएगा।
उन्होंने अपने बयान में और कहा कि “वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है। मुझे लगता है कि भारत में जब वह खेलता है तो उसे जगह से हटकर बल्लेबाजी करनी पड़ती है। उसके पास शक्ति है, उसके पास स्पर्श है, उसके पास एक महान स्वभाव है, उसके कंधों पर अच्छा सिर है। वह जानता है कि कठिन परिस्थितियों से कैसे निपटना है। आप उन्हें कहीं भी जगह दे सकते हैं और वह अच्छा करेंगे।”
