आईपीएल 26 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं जहा पहला मुकाबला पिछली बार के चैंपियन और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना हैं। अब इस टूर्नामेंट को शुरू होने मे 5 दिन ही बचे हैं और फैन इसका बेसर्बि से इंतज़ार कर रहे हैं।
इस लीग की सबसे सफल टीम हैं मुंबई इंडियन्स जिन्होंने 5 बार खिताब को अपने नाम किया हैं वही पर दूसरे नंबर पर नाम आता हैं चेन्नई सुपर किंग्स का जिनके नाम 4 ट्रॉफी हैं। राजस्थान रॉयल्स भी एक दमदार टीम है जिन्होंने पहला सीजन जीत कर सबको बता दिया की वो किसी से भी कम नहीं हिं हालांकि की पहले सीजन के बाद वो लगतार अच्छा नहीं कर पा रहे और पिछले कुछ सीजनो से वो प्लेऑफ में भी नहीं जा पा रहे।
इस बार राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट ने नीलामी में काफी अच्छी टीम बनाने की कोशिश करी हैं और काफी अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा हैं। राजस्थान ने इस बार ट्रेंट बोल्ट को लिया हैं साथ में अश्विन भी हैं इनके टीम में। इन सारे दमदार खिलाड़ियों के बीच इन्होंने एक ऐसे युवा खिलाड़ी को भी खरीदा हैं जिसने अपने शुरूवाती सीजनो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
इस खिलाड़ी का नाम देवदत्त पडिक्कल हैं जिसने अपने पहले ही सीजन में सबकी इम्प्रेस कर दिया था और आर सी बी के लिए ओपन करते हुए उन्होंने काफी रन मारे थे और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर का खिताब भी अपने नाम किया था।
पडिक्कल एक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इस बार के उनके कोच कुमार संगाकरा ने पडिक्कल के बारे में कहा की उन्होंने पडिक्कल को पिछले दो सीजना में देखा हैं और वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और काफी टैलेंटेड भी हैं और आगे चल कर वो काफी बड़े खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने आगे कहा की वो बस ये चाहते हैं की पडिक्कल को बस ये पता चल जाए की वो इस टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।
संगाकरा एक काफी बड़े खिलाड़ी हैं और एक काफी अच्छे कोच भी हैं और पडिक्कल संगाकरा के नेतृत्व में काफी ग्रो कर सकते हैं और अपनी क्रिकेट को काफी बेहतर बना सकते हैं और संगाकरा पडिक्कल का सही तरीके से इस्तेमाल भी करेंगे जिससे टीम को भी फायदा होगा।
