आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बड़ी आसानी से 7 विकेट से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे टॉम लेथम और कप्तान केन विलियमसन।
भारत ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रनो का मुश्किल लक्ष्य रखा और ऐसा लग रहा था भारत इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज कर लेगी लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे। न्यूज़ीलैंड के लिए ऊपरी क्रम के बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाए।
फिन एलेन ने 22 तो डेवन कन्वे ने 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। डेरी मिचेल भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम ने जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली। दोनो ने 221 रनो की नाबाद साझेदारी की और टीम को मैच जीताया।
केन विलियमसन ने धीमी लेकिन नाबाद 94 रनो की मैच विनिंग पारी खेली। वही टॉम लेथम ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में आक्रामकता के साथ खेलते हुए शतक जड़ा। टॉम लेथम ने 104 गेंदों में 5 छक्के और 19 चौके जड़ते हुए नाबाद 145 रन बनाए और टीम को मैच जीताया।