आईपीएल का 15वा सीजन काफी रोमांचक और काफी बड़ा था जहाँ पर इस बार 2 नाई टीमो के आने के कारण ये टूर्नामेंट 10 टीमो का होगया था और इसी कारण इस सीजन कुल 74 मैच खेले गए। इस बार 2 नई टीमो के आने के कारण बहुत सी चीजें बदल गई थी और टीमो को नई रणनीति बनानी पड़ी होगी।
इस बार के लीग स्टेज के बाद बहुत सी टीमो के लिए ये सीजन काफी यादगार बन गया जहाँ अपना पहला सीजन खेल रही दोनो टीमे, लखनऊ और गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गयी वही राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी भी इस बार के प्लेऑफ मे जाने मे सफल रही। आरसीबी लगातार तीसरी साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई थी।
गुजरात टाइटन्स आगे जाकर इस सीजन की विजेता बानी और अपने पहले ही सीजन मे उन्होंने कप जीतकर सबको दिखा दिया कि वो किसी से भी कम नही है। हालांकि कुछ टीमो के लिए ये सीजन बिल्कुल भी अच्छा नही रहा और इस लीग की साबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस जोकि 5 बार इस लीग को जीत चुके है उन्होंने टेबल पर अंतिम स्थान पर फिनिश किया।
इस सीजन मुम्बई के सामने कई सारे सवाल थे और उन सब मे साबसे ज्यादा बड़ा सवाल था पोलार्ड का फॉर्म क्यूंकि इस सीजन पोलार्ड बिल्कुल भी फॉर्म मे नही थे और अंतिम के 4-5 मुकाबलो मे टीम में खेले भी नही। इसी चीज को लेकर अब पोलार्ड ने खुद एक पोस्ट डाला है जिसमे वो सीजन के बारे में बताते दिखे।
उन्होंने लिखा कि मैं जैसे ही पीछे मुड़ कर इस सीजन मे मेरे खुद के खराब प्रदर्शन और टीम के भी खराब प्रदर्शन को देखता हूँ तो बहुत दुख होता है मगर ये हमारे जज़्बे को कम नही कर सकता है। हमने इस सीजन भी काफी मेहनत करी थी और हमने इस सीजन से काफी कुछ सीखा है।
हम अपना सर ऊपर करके ही जा रहे है क्यूंकि हमे मालूम है हम वापसी जरूर करेंगे और एक सीजन से हमारा पिछला प्रदर्शन भुलाया नही जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि फंस हमे आगे बढ़ कर 2022 के सीजन को अलविदा करना होगा और उसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटन्स को ट्रॉफी जीतने की वधाई दी।
