भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में अब बहुत ही रोमांच और हैरान कर देने वाली घटनाए देखने को मिल रही है। यह सभी घटनाए क्रिकेट फैंस का मनोरंजन कर रही और यह साबित कर रही की क्यों टेस्ट क्रिकेट सबसे रोमनांचित कर देने वाले फॉर्मेट में से एक है।
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाला और इस मैच में उनकी वापसी कराई। इस बीच भारतीय गेंदबाजों ने इस साझेदारी को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया।
लेकिन बेन स्टोक्स का विकेट कुछ और ही रोमांचित करने वाला बन गया। दरअसल पहले मोहम्मद शमी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बेन स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ दिया।
लेकिन इसके बाद इस कैच के छुटने के अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स का एक शानदार कैच पकड़ उन्हे पवेलियन की तरफ रवाना किया। इसके बाद इस बेहतरीन और दर्शनीय कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
What a catch by jasprit bumrah…#JaspritBumrah #benstokes #shardulthakur #ViratKohli #Virat #Kohli #TeamIndia #ENGvIND #ENGvsIND #INDvsENG pic.twitter.com/BjnFiNVFZJ
— Pankaj Mishra (@pankajplmishra) July 3, 2022