सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बुधवार को उड़ीसा और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया जहाँ उड़ीसा की ओर से बल्लेबाज अंशुमान रथ ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। इस मैच में उड़ीसा ने तमिलनाडु के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसे तमिलनाडु की टीम ने हासिल कर लिया और इस मुकाबले को जीत बैठे। आपको बताते चलें कि अंशुमान रथ कभी हांगकांग की कप्तानी किया करते थे लेकिन अब उनका सपना है भारतीय टीम में शामिल होकर एक स्थाई सदस्य बनना।
अंशुमान रथ का जन्म वैसे तो हांगकांग में ही हुआ था परंतु उनका परिवार भारत से ही वहां 1990 में गया था। जिसके बाद अंशुमान के पिता ने वहां अपना खुद का बिजनेस शुरू किया था। अंशुमान 2018 के एशिया कप में हांगकांग के कप्तान रहते हुए भारत के खिलाफ भी खेल चुके हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं वह एक कप्तान रहते हुए भारतीय टीम के खिलाफ अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। पर उनका मन हांगकांग की टीम में रहते हुए उतना लगा नहीं जिसके बाद उन्होंने अब भारत के लिये खेलना अपना अगला लक्ष्य बना लिया है।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में इस तरह का प्रदर्शन अगर वह आगे भी जारी रखते हैं तो जाहिर हैं भविष्य में उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका अवश्य मिल सकता है। देखना होगा कि अंशुमान अपने सपने को पूरा कर पाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।