गुरुवार सुबह क्रिकेट जगत को एक बड़ी दुखद खबर मिली जब सभी को यह पता चला कि एक समय आईसीसी के टॉप अंपायर में शमिल रहे असद रऊफ का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पाकिस्तान के रहने वाले असद रऊफ का जीवन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा । वह 200 से अधिक अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके थे।
असद रऊफ साल 2000 में एक ओडीआई मुकाबले में अपने अंतर्राष्ट्रीय अंपायरिंग के करियर की शुरुआत की थीं। साल 2005 में उन्होंने टेस्ट और 2007 में उन्होंने टी 20 में अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत की थी। उनका करियर अच्छा जा रहा था लेकिन 2013 में उन्होंने खुद एक बड़ी गलती कर अपना करियर की बर्बादी कर दी।
वह 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में फस गए थे। उन्होंने आईपीएल में भी काफी मुकाबलों में फिक्सिंग की थी। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनको आईसीसी ने अंपायरिंग पैनल से हटा दिया। इसके बाद उनका अंपायरिंग करियर लगभग खत्म सा होने लग गया। इसके बाद वह पीछले वर्ष एक बार फिर चर्चाओं में आए।
उनके पुनः चर्चाओं में आने का कारण था की वह अंपायरिंग के बाद अपने जीवन यापन करने के लिए पाकिस्तान के लाहौर में जूते की दुकान पर काम करने लगे। उनके भाई ने बताया की वह जब अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तो उसी समय कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हो गई।
ऐसे में उनके निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई।