आईपीएल 2022

“सप्ताह भर के लिए उसे मेरे साथ रहने दो और देखो कैसे वह 160km/h की गति से गेंदबाजी करता है” उमरान मलिक के बारे में ब्रेट ली का बड़ा बयान

ब्रेट ली

दुनिया भर में अपनी तेज गेंदबाजी की वजह से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने उभरते हुए युवा भारतीय सितारे उमरान मलिक के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से कई क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और इन दिग्गजों में अब ब्रेट ली भी शामिल हो गए हैं।

ब्रेट ली ने उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए कहा है कि “मुझे अगर मलिक के साथ एक सप्ताह बिताने का वक़्त दे दिया जाए तो वह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आराम से गेंदबाजी कर पाने में कामयाब होंगे”, ब्रेट ली के द्वारा कही गयी यह बात काफी मायने रखती है।

क्योंकि कोई पूर्व दिग्गज गेंदबाज किसी युवा गेंदबाज के बारे में इतने यकीन के साथ बयान तभी दे पाएगा जब उसे उस युवा में कुछ विशेष नजर आया हो। बता दें कि उमरान मलिक लगातार 150/155+ किलोमीटर प्रति घंटे तक की गेंदबाजी इस बार के आईपीएल सीजन में कर चुके हैं।

वह सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम से जुड़े हुए हैं और दुनिया भर के क्रिकेट पंडितों को इस गेंदबाज में भारत की गेंदबाजी का भविष्य नजर आने लगा है। उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 14 मैच खेले जिनमें उन्होंने 22 विकेट चटकाए।

हालांकि उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद प्लेऑफ्स में जगह बनाने में नाकामयाब रही और ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गयी लेकिन उमरान मलिक को भी यह बात मालूम है कि उन्हें आगे अभी काफी मौके मिलने वाले हैं जिनमें वह अपनी टीम के काफी काम आ सकते हैं फिर चाहे वह टीम सनराइज़र्स हैदराबाद हो या भारतीय क्रिकेट टीम हो।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top