आज इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम का सामना मोहाली में मुंबई इंडियंस की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
पंजाब किंग्स की तरफ से आज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला जहां पंजाब किंग्स की टीम ने 215 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। पंजाब किंग्स के लिए आज लियाम लिविंगस्टन ने शनादर बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और 42 गेंदों में 82 रनो की पारी खेल डाली।
लियाम ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े। वही जीतेश शर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 27 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 49 रनो की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े। दोनो खिलाड़ियों के बीच 100 रनो से अधिक की साझेदारी हुई।
उनके इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स की टीम ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में लागतार 4 मुकाबलों में 200 से अधिक रन स्कोर करने का कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
