इंडियन प्रीमियर लीग के आज होने वाले डबल हेडर मुकाबले में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मुकाबला हो रहा है। राजस्थान की टीम ने इस सीजन बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनो हो उनकी टीम के पास है। राजस्थान की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं।
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पंजाब के लिया जॉनी बेयरस्टो जो अबतक के सीजन में ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नही कर पाए थे ने आज के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 56 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।
वही दूसरी और जीतेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स के लिए अंतिम ओवर्स में रन मारे। जीतेश शर्मा ने 18 गेंदों में नाबाद 38 तो वही लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में 22 रनो की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।
लियाम लिविंगस्टोन और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच 19 वे ओवर में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला जहा प्रसिद्ध द्वारा अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद लियाम उनकी गेंदों पर रन बनाए जा रहे थे। 19 वे ओवर में लियाम ऑफ साइड की तरफ रन बनाए जा रहे थे उस ओवर की पांचवी गेंद पर लियाम स्टंप को पूरा छोड़ते हुए ऑफ साइड की तरफ खड़े हो गए।
लियाम लिविंगस्टोन द्वारा ऐसा किया जाने का प्रसिद्ध कृष्णा ने थोड़ा विरोध किया और अंपायर को इसके बारे में कहा। लेकिन उसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद डालकर उन्हें क्लीन बोल्ड किया और लियाम को पवेलियन की तरफ रवाना किया।
Prasidh Krishna 🙄 pic.twitter.com/Vuxez9tBvA
— Krishna Tiwari (@krishnaa_ti) May 7, 2022
