भारत में आयोजित आईपीएल हे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग। इस लीग में 8 टीमे 2021 तक हिस्सा ले रही थी, जो की 2022 में 10 टीमों का हो जाएगा।
आईपीएल का शुरुवात हुआ था 2008 में, जब 2007 में भारत ने जीता था तो0 वर्ल्ड कप। ऐसा सायद पहले बार हो रहा था की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी सब एक साथ खेल रहे थे। इस लीग में खेलना सभी प्लेयर्स का सपना होता हे। इस लीग में हार देशों के प्लेयर्स अपना नाम नीलामी में डाल सकते हे, सिवाए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के।
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं भारत और पाकिस्तान के बीच पॉलिटिकल कारोनो की बजहसे। लेकिन, जब 2008 में खेला गया था आईपीएल के पहला सीजन, तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति थी। और कुल 11 पाकिस्तानी प्लेयर्स ने आईपीएल 2008 में हिस्सा लिया था। आईए जानते ही उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कितना सैलरी मिलता था।
शाहिद अफरीदी – 2.71 करोड़
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में सुमार हैं। शाहिद अफरीदी अपने हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी की वजह से जाने जाते हे और दाएं हाथ की लेग स्पिन गेंदबाजी करते हे।
आईपीएल के पहले एडिशन में, अफरीदी डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे। उन्हें पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स से 2.71 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
मोहम्मद आसिफ – 2.61 करोड़
मोहम्मद आसिफ अपने विकेट लेने के कारोनो से जाने जाते थे। दाएं हाथ ए तेज गेंदबाज ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल 2008 में खेला था।
डेयरडेविल्स ने उन्हें आईपीएल कि पहली बार नीलामी में 2.61 करोड़ रुपये में खरीदा था। आसिफ ने आठ मैच खेले थे और टीम के लिए आठ विकेट झटके थे।
शोएब मलिक – 2 करोड़
पाकिस्तान के एक अन्यतम खिलाड़ी हे शोएब मलिक। उन्हें आईपीएल 2008 के नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 करोड़ में खरीदा था। मलिक शीर्ष टी20 खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं। वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम के लिए दाएं हाथ के ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर सकते हे।
शोएब अख्तर – 1.70 करोड़
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर थे। उन्हें उनके शानदार तेज गेंदबाजी की बदौलत द रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी काफी लोग बुलाते हे।
आईपीएल 2008 में, अख्तर को कोलकाता नाइट राइडर्स खरीदा था। कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.70 करोड़ की कीमत पर साइन किया था।
यूनिस खान – 90.36 लाख
यूनिस खान 2008 में पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल के पहले सीज़न में 90.36 लाख रुपये में खरीदा था।
खान ने उस सीजन में रॉयल्स के साथ आईपीएल चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन, राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ एक मैच में खेला था उन्होंने, जहां उन्होंने तीन रन बनाए।
उमर गुल – 60.24 लाख
आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर गुल। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अपने विकेट लेने समताओ की बजहसे बोहोत फेमस थे।
गुल कोलकाता नाइट राइडर्स के पेस अटैक की अहम कड़ी थे। उनके द्वारा खेले गए एकमात्र आईपीएल सीज़न में उन्हें INR 60.24 लाख शाहरुख खान की टीम ने खरीदा था।
कामरान अकमल – 60 लाख
कामरान अकमल उन कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल जीता है। पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे आईपीएल 2008 के सीजन में।
अकमल 2008 के लीग संस्करण में खेलने वाले पाकिस्तान के कुछ कीपरों में से एक थे। नीलामी में जयपुर स्थित फ्रेंचाइजी ने उन्हें 60 लाख में साइन किया था।
मिस्बाह-उल-हक – 50.2 लाख
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक पहले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे जब उन्हें 50.2 लाख में बैंगलोर के टीम ने खरीदा था। मिस्बाह फिलहाल क्रिकेट को अल्बीडा बोल चुके हे, और हालही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी थे।
मोहम्मद हफीज – 40.16 लाख
मोहम्मद हफीज कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे आईपीएल 2008 में। हफीज शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और टीम को ऑफ स्पिन के कुछ ओवर देते हैं।
आईपीएल के पहले सीजोज में हफीज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 40.16 लाख के जरिए आपने टीम का हिस्सा बनाया था।
सोहेल तनवीर – 40.16 लाख
आईपीएल के इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले सबसे पहले गेंदबाज बने थे सोहेल तनवीर 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए, जिस बदौलत राजस्थान ने आईपीएल 2008 जीता भी था। उन्हें 40.16 लाख रुपये में अपने टीम का हिस्सा बनाया था जयपुर की इस टीम ने।
सलमान बट – 40.16 लाख
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। उन्होंने नाइट राइडर्स के लिए सात मैच खेले। उन सात मैचों में बट ने कोलकाता की फ्रेंचाइजी के लिए 193 रन बनाए। उस सीजन में कोलकाता ने उन्हें 40.16 लाख रुपये में साइन किया था।
