आज लगभग 65 दिनों और 73 मुकाबलों के बाद आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के बाद विश्व क्रिकेट की इस सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग इन्डियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का विजेता का निर्धारण होगा। यह ऐतिहासिक मुकाबला अहमदाबाद में एक बड़े ही जनसमूह के सामने खेला जा रहा है।
इस एतिहासिक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के प्रमुख गेंदबाजों में से एक लोकी फर्गुसन ने इतिहास रच दिया। लोकी फर्गुसन ने इस मुकाबले में पारी के 5वे ओवर में इस सीजन की सबसे तेज गेंद 157.7 की गति से डाली। इससे पहले उमरान मलिक ने 157 की गति से इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली थी।
साथ ही इस गेंद के साथ लोकी फर्गुसन ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद जो की शॉन टेट द्वारा डाली गई थी की बराबरी कर ली। वह गेंद भी 157.7 की गति की ही थी। लोकी फर्गुसन ने यह गेंद राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाज और ऑरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर को एक यॉर्कर के तौर पर डाली जिसने बटलर के चारो खाने चित कर दिया।
#IPLFinal #IPL2022
— Prudhvi Reddy (@Prudhvi3883) May 29, 2022
Fastest delivery of IPL 157.3#lockieferguson#GTvRR pic.twitter.com/TYqGd7MNZo
वही बात करे मैच की तो राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया और अच्छी शुरुआत की और गुजरात ने गेंद से अच्छी शुरूआत की जहा उन्होंने जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन का विकेट जल्दी ही ले लिया। ऐसे में देखने लायक होगा की राजस्थान इस मुकाबले में किस प्रकार वापसी करेगी।