रविवार को पुणे में खेले गए टाटा आईपीएल के 29वे मुक़ाबले में गुज़रात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से पराजित कर दिया, चेन्नई की यह 5वी हार थी और यह टीम अभी तक मात्र 2 अंक ही अर्जित कर पायी है।
गुज़रात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और चेन्नई को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 73 रन बना कर फॉर्म में वापस आने का संकेत दे दिया है। अंबाती रायडू ने भी 46 रनों का योगदान दिया और चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 169 रन बनाने में कामयाब हो पाई। जवाब में गुज़रात ने डेविड मिलर के शानदार 51 गेंद में 94 रनों की पारी और राशिद खान की तेज कप्तानी पारी की बदौलत इस लक्ष्य को पा लिया।
13वें ओवर में जब अंबाती रायडू और ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तब लोकी फर्ग्युसन की तेज गेंद ने अंबाती रायडू का बल्ला कोने से तोड़ दिया जिसके बाद रायडू को तुरंत अपना बल्ला बदलना पड़ गया। यह अचंभित करने वाला दृश्य पहले भी कई बार देखा जाता रहा है जब गेंदबाजी इतनी तेज हो कि बल्ला ही टूट जाए।
— James Tyler (@JamesTyler_99) April 17, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स के हार की मुख्य वजह रही उनकी औसत गेंदबाजी और ख़राब फील्डिंग, हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ का फॉर्म में लौट आना टीम के लिए राहत भरी खबर है लेकिन चेन्नई पहले ही अपने कई मैच गवा चुकी है और हर अगला मैच उनके लिए आखिरी मैच है इस सोच के साथ उन्हें खेलना पड़ेगा। चेन्नई का अगला मुकाबला गुरुवार को मुम्बई इंडियन्स के साथ होने वाला है और इन दोनों ही टीमों को 2 अंकों की बहुत जरुरत है।
