इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन लॉर्ड्स जो की क्रिकेट का घर माना जाता है महान खिलाडी शेन वार्न की याद में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की पहली पारी के 23वे ओवर में 23 सेकंड के लिए ग्राउंड ऑथोरिटी द्वारा खेल को रोका गया।
इस दौरान मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी दर्शक और अन्य लोग खड़े हुए और दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को याद किया। शेन वार्न का इस वर्ष ही मार्च में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था जिससे पूरे क्रिकेट जगत को एक बड़ा झटका लगा था।
शेन वार्न आईपीएल जीतने वाले पहले कप्तान थे और उनकी पहली टीम राजस्थान इस बार के फाइनल तक भी पहुंची। राजस्थान रॉयल्स ने इस बार के उनके बेहतरीन प्रदर्शन को शेन वार्न को समर्पित किया। साथ ही लॉर्ड्स टेस्ट की शुरआत से पहले कमेंट्री बॉक्स को भी शेन वॉर्न का नाम दिया गया।
आपको बता दे की 23वे ही ओवर में 23 सेकंड के लिए ही श्रद्धांजलि देने के पीछे भी एक खास वजह है। दरअसल शेन वार्न की जर्सी नंबर 23 थी और इसी वजह से दिग्गज स्पिनर की याद में 23 सेकंड तक सभी ने श्रद्धांजलि दी। इससे मैदान में मौजूद बहुत से क्रिकेट फैंस भावुक भी हो गए और लॉर्ड्स क्रिकेट एसोशियन ने ऐसा करके फैंस का दिल भी जीत लिया।
After 23 overs, the game pauses for 23 seconds of applause in memory of the the great Shane Warne 👏❤️ pic.twitter.com/zr2Ih2XK7o
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 2, 2022
वही बात करे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले की तो इस मैच के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा। इस टेस्ट मैच के पहले दिन कुल मिलाकर 17 विकेट गिरे जहा न्यूजीलैंड की पारी 132 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। वही इंग्लैंड की टीम भी पहले दिन के अंत तक 116 रनो पर 7 विकेट खो चुकी थी।