हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने यह घोषणा की है कि 2023 और 2025 में जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे वह इंग्लैंड में स्थित लोकप्रिय लॉर्ड्स के मैदान पर आयोजित किये जाने वाले हैं। मंगलवार को बर्मिंघम में इसके ऊपर सभी आईसीसी के अधिकारियों के द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया और फिर इस संबंध में घोषणा की गयी।
जाहिर है कि सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाईनल में न्यूजीलैंड और भारत की टीमें साउथैम्पटन में भिड़ी थी जहां भारतीय टीम को कीवियों ने केवल चार दिन में ही मात दे दी थी और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया था। भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स के लिए यह दिन बड़ा तकलीफ देने वाला था।
दिलचस्प बात यह है कि इस फाईनल मैच का आयोजन भी लॉर्ड्स के मैदान में ही किया जाने वाला था लेकिन कोरोना की वजह से तमाम तरह की पाबंदियों के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका था। आपको बता दें कि 9 टीमें अगले टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी की रेस में हैं।
इन सभी टीमों को इसके अंतर्गत कुल 6 सीरीज खेलने हैं जिसमें से 3 सीरीज घरेलू होने वाली हैं और 3 सीरीज विदेशी पिचों पर। हालांकि आने वाले समय में टीमों का आंकड़ा बढ़ाया भी जा सकता है इस बात की भी पूरी सम्भावना है।
पिछले बार न्यूजीलैंड की टीम के हाथों हार झेलने के बाद देखना होगा कि इस बार भारतीय टीम खुद को किस तरह टॉप पर ले जा पाती है। बाक़ी मजबूत टीमें जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड इत्यादि भी इस अगले टेस्ट चैंपियनशिप में अपना सब कुछ झोंकते हुए नजर आएंगी यह बात भी तय है।