भारतीय क्रिकेट में हुनर की कोई कमी नहीं है। हर साल नए खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश और विश्व क्रिकेट को अपनी पहचान बताते है। इन जैसे खिलाडियों के लिए डोमेस्टिक लीग और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट बहुत महत्व रखते है। आईपीएल टीम मालिकों को और भारतीय टीम को यही से युवा खिलाड़ियों के हुनर की पहचान होती है।
इसी क्रम में कर्नाटक क्रिकेट संग की महाराजा क्रिकेट लीग में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम में एक नया युवा खिलाड़ी का हुनर सामने आया है। इस खिलाड़ी का नाम है एलआर चेतन जिसने इस लीग के एक मुकाबले में 55 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के जड़ गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिया।
एलआर चेतन ने नाबाद 105 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 25 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेंगलुरु के कप्तान मयंक अग्रवाल भी उनकी इस पारी को देखते ही रह गए। एलआर चेतन को 3 साल तक बॉल बॉय ही रखा गया था और खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। इस साल मौका मिलते ही उन्होंने सबके सामने अपना हुनर दिखा दिया।
इस सीजन उन्होंने अब तक 247 रन बना दिए है और इस टूर्नामेंट के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर यह बताया की मयंक अग्रवाल की कप्तानी उनके लिए सदैव यादगार रहेगी।
साथ ही उन्होंने अपने कोच को भी उन्हें अवसर देने के लिए धन्यवाद कहा। ऐसे में यह देखने लायक होगा की इस युवा हुनरमंद खिलाड़ी का आगे का सफर कैसा रह पाता है।
