भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम के बीच रविवार 29 जनवरी को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ऐसी पिच पर खेला गया की लगभग 40 ओवर के इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का जड़ने में सफल नही हो पाया।
भारतीय टीम ने जैसे तैसे इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में जाके जीत दर्ज कर ली लेकिन इस पिच को लेकर हर तरफ सवाल खड़े हो गए। टीम के खिलाडिय़ों के साथ साथ बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस पिच की आलोचना की और टी 20 के लिए टेस्ट मैच की पिच बना डालने की बात कही।
इस बीच पिच पर उठ रहे सवालों को लेकर लखनऊ स्टेडियम के पिच निर्माता सुरेंद्र कुमार को उनकी नौकरी से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब संजीव अग्रवाल को पिच निर्माता की नौकरी दी गई है। आईपीएल में इस स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में भी संजीव अग्रवाल ही पिच का निर्माण करेंगे।
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से यह खुलासा भी हो रहा है की लखनऊ की पिच में बदलाव करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा अंतिम समय में मांग की। लखनऊ में दो काली मिट्टी की पिच को तैयार किया था। लेकिन अंतिम समय में हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ ने लाल पिच की डिमांड कर दी। जैसे तैसे मैच के लिए लाल पिच को तैयार की गई और ऐसी पिच ही बन पाई।