आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में पंजाब के मोहाली में पंजाब किंग्स की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने रनो का पहाड़ खड़े करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के बल्लेबाजों ने आज 27 चौके और 14 छक्के जड़े। इस मुकाबले में चौकों छक्के की बारिश सी हो गई। लखनऊ के लिए सबसे पहले कायल मायर्स ने 7 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 24 गेंदों में 54 रन जड़ दिए। इसके बाद आने वाला हर कोई बल्लेबाज इसी अंदाज में दिखा।
मायर्स के बाद बदोनी ने 24 में 43 रन, मार्कस स्टोयनिश ने 40 में 72, पूरन ने 19 में 45 रन बनाए। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 6 में 11 और पांड्या ने 2 गेंदों में 5 रन बनाकर अपना योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 257 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को नही तोड़ पाए। यह रिकॉर्ड हैं आरसीबी के द्वारा जब उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे। आज एक मौके पर लग रहा था की यह रिकॉर्ड टूट जाएगा लेकिन अंत में पंजाब ने कुछ अच्छी गेंदबाजी की। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
