कल इंडिया प्रीमियर लीग में एक और अंतिम ओवर तक का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां रिंकू सिंह की आतिशी पारी के बावजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 1 रन से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस मैच में रिंकू सिंह ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरण की 58 रनो की पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने 177 रनो का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम के लिए वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन इनके बाद के कोई बल्लेबाज ज्यादा नहीं चल सके।
अय्यर ने 15 गेंदों में 24 तो वही जेसन रॉय ने 28 गेंदों में 45 रनो की पारी खेली। लेकिन इसके बाद कोलकाता को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रिंकू सिंह ने अपने कंधो पर ली। रिंकू सिंह ने कल आतिशी बल्लेबाजी करतें हुए मैच का रुख पलट दिया और लखनऊ की टीम की सांसे अटका दी।
रिंकू सिंह ने कल 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 67 रन बना डाले। अंतिम 3 गेंदों पर 18 रनो की जरूरत थी लेकिन रिंकू सिंह सिर्फ 6,4,6 जड़कर 16 रन ही बना पाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम यह मुकाबला 1 रन से हार गई। लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।
वही लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इस जीत के साथ गुजरात और चेन्नई के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। अब आज अगर मुंबई हैदराबाद को हराए और आरसीबी गुजरात से हारे तो मुंबई क्वालीफाई, आरसीबी जीते तो आरसीबी क्वालीफाई और दोनो हारे तो राजस्थान क्वालीफाई कर जाएगी।
