आईपीएल के 15वे सीजन जिसके शुरू होने में 10 दिनों से भी कम समय बचा है और इस बार की लीग हर बार से और भी रोमांचक होगी क्योंकि इस बार 10 टीमें भाग लेंगी और इस बार के आईपीएल फॉर्मेट में भी हर बार से कुछ बदलाव है। इस लीग की शुरुआत 26 मार्च से होगी।
इस बार आईपीएल में दो नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स शामिल हुई है। लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया जब उनकी टीम में शामिल हुए प्रमुख गेंदबाजों में से एक मार्क वुड इंजरी के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए।
मार्क वुड वर्तमान में इंग्लैंड के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा है जहां प्रथम टेस्ट मैच के दौरान उनके राइट हैंड की कोहनी में इंजरी हो गईं। मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 7.50 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था।
मार्क वुड इंग्लैंड के तीसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे जो इस बार आईपीएल से अपना नाम वापस ले रहें है। इससे पूर्व जेसन रॉय और एलेक्स हैल्स ने बायो बबल के कारण आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया था।
यह मार्क वुड का दूसरा आईपीएल सीजन ही था। इससे पहले वह 2018 में सीएसके की टीम का हिस्सा थे जहा उन्होंने सिर्फ एक मैच ही खेला था। ऐसे में अब लखनऊ सुपर जाइंट्स को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम पर विचार करना पड़ेगा। लखनऊ के पास विकल्प के तौर पर बहुत से खिलाड़ियों के नाम है जिसमे से प्रमुख तौर पर एंड्रयू टाई, मोईसेस हेनरिक्स और केन रिचर्डसन जैसे नाम सामने आते है।
