आईपीएल के 15वें सीजन की शुरूवात होने जा रही हैं और पहला मैच पिछले साल के दोनो फाइनल खेलने बाली टीमे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस बार 2 नई टीमे भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं जिस कारण इस बार आईपीएल और भी रोमांचक हो जाएगी।
इस बार दो नई टीमो के आने से सारी टीमो की थोड़ी सी दिक्कते भी बढ़ी हैं क्योंकि सारी टीमो के पास खिलाड़ियों की थोड़ी सी दिक्कत हैं और कही किसी टीम का खिलाड़ी चोटिल हो जा रहा हैं तो उस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट ढूंढने मे और दिक्कत हो रही हैं क्योंकि टीम के पास ज्यादा विकल्प बचते ही नहीं हैं।
इस बार अपना पहला सीजन खेल रहे लखनऊ सुपर जायंट्स
ने नीलामी में काफी अच्छी टीम बनाई थी और नीलामी के बाद उनकी टीम पेपर पर देखने पर काफी जबरदस्त लग रही थी। उन्होंने इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी खरीदा था और वो टीम के काफी अच्छी खरीद साबित हो रहे थे क्योंकि वो अपनी गती से किसी भी बल्लेबाज को मात दे सकते हैं।
मगर हाल में ही आई खबर के अनुसार मार्क वुड इस बार की आईपीएल में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि वो अभी चोटिल है और आईपीएल के समय वो ठीक न हो पायेंगे और इस खबर को सुनने के बाद लखनऊ के फैन को बहुत बड़ा झटका लगा।
लखनऊ की टीम अब वुड की रिप्लेसमेंट ढूंढने में लगी हैं और खबर ये आई थी की टीम बांग्लादेश के तस्कीन अहमद को वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर लेना चाहती हैं मगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बार अहमद को आईपीएल खेलने के लिए एनओसी नही देगी क्योंकि उनको बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलनी हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ओपरेशन चेयरमैन जलाल युनुस ने कहा की अहमद का आईपीएल में खेलना सही नही होगा क्योंकि उनकी 2 बहुत महत्वपूर्ण सीरीज हैं जिसमे से एक तो अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही हैं और फिर भारत को बांग्लादेश कर दौरे पर जाना हैं और इसी कारण वो नहीं चाहते की अहमद आईपीएल में उस बार भाग ले।
उन्होंने आगे कहा की उन्होंने ये बात तस्कीन अहमद से भी करी हैं और वो ये बात को समझ गए हैं और उन्होंने ये बात लखनऊ की टीम को भी बता दी हैं और वो भी ईस बात को समझ गए हैं और अब लखनऊ की टीम मार्क वुड की दूसरी रिप्लेसमेंट देख रही हैं।