आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में 11 वे मुकाबले में भिड़े। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूज़ीलैंड की टीम को एकतरफा मैच में 141 रनो से हरा दिया लेकिन मैच में न्यूजीलैंड में की खिलाड़ी मैडी ग्रीन ने अपनी फील्डिंग से फैंस का दिल जीत लिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत ज्यादा खाश नही रही और उन्होंने 56 रनो पर ही 3 विकेट गंवा दिए। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को उनकी टीम के मिडिल ऑर्डर ने संभाला जिसमे एलिस पेरी ने सर्वाधिक 68 रन बनाए थे।
लेकिन एलिस पेरी की पारी की बजाय उनको आउट करने के लिए मैडी ग्रीन द्वारा लिया गया जबरदस्त कैच फैंस के लिए एक चर्चा का और मैडी के लिए एक तारीफ का विषय बन चुका हैं। मैडी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 45वे ओवर की आखिरी गेंद पर अच्छी तरह से जम चुकी एलिस पेरी का जबरदस्त कैच लपका और उन्हे पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Brilliant from Maddy Green !! 🔥🔥🔥#CWC22 #CricketTwitter pic.twitter.com/mNGXbqxVpH
— Moinak Das (@d_moinak) March 13, 2022
एलिस ने गेंदबाज के सिर के उपर से एक बेहतरीन शॉट खेला और रन के लिए भी नही भागी यह सोच कर की गेंद आसानी से बाउंड्री पार कर जाएगी। लेकिन ग्रीन ने अपने बांए और दौड़ते हुए एक लाजवाब डाइव लगा कर पेरी की पारी का अंत किया। इस कैच को देख कर कॉमेंटेटरस के साथ–साथ मैदान में मौजूद क्राउड ने भी ग्रीन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए तालिया बजाई।
अगर मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड महिला टीम जो की 270 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी की कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नही पाई और उनकी टीम 128 रनो पर ऑल आउट हो गई। इसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी आसानी से यह मैच 141 रनो से जीत गई।
