क्रिकेट की सबसे छोटी और सबसे मजेदार फॉर्मेट हैं टी 20 क्रिकेट और समय के साथ साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं और अब जो भी लीग खेली जाती हैं वो टी 20 फॉर्मेट मे होती हैं और अभी बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो बस टी 20 खलते हैं या टी 20 मे काफी अच्छे हो क्यूंकि उन्हे उस अनुसार खेलना आता हैं।
इसी को लेकर आईसीसी हॉल ऑफ फेमर महेला जयवर्धने ने अपने उन 5 खिलाड़ियों को चुना जो इस वक़्त के ड्रीम टी 20 टीम का हिस्सा होंगे और साथ मे उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को भी चुना जो पहले खेला करते थे और उस खिलाड़ी का प्राइम वक़्त मे वो इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उनकी लिस्ट इस प्रकार हैं:-
राशिद खान
राशिद खान को स्पिन का बादशाह माना जाता हैं और वो खूब टी 20 क्रिकेट खलते हैं क्यूंकि वो हर लीग मे हिस्सा लेते हैं और काफी अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं और बहुत कम रन खर्च करके विकेटे भी चटकाते हैं। महेला ने कहा कि वो बहुत अच्छे गेंदबाज हैं जो किसी भी वक़्त गेंदबाज़ी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर वो बल्लेबाजी कर सकते हैं।
शाहीन अफरीदी
दूसरा खिलाड़ी जो उनके लिस्ट मे हैं वो हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जो अभी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विश्व कप मे काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी और वो नई और पुरानी गेंद दोनो के साथ विकेटे चटकाते हैं। वो गेंद को स्विंग करने मे भी माहिर हैं।
जसप्रित बुमराह
बुमराह एक ऐसे गेंदबाज जिनको मैंने हमेशा से सराहा हैं क्यूंकि वो मैच के किसी भी फेज़ मे गेंदबाज़ी कर सकते हैं और वो भी विकेट निकालने बाले गेंदबाज हैं और डेथ ओवर मे फिल्हाल उनसे अच्छा डेथ बॉलर कोई नहीं हैं।
जोस बटलर
बटलर मेरी टीम मे ओपन करेंगे और और वो बहुत तेज खेलते हैं और साथ ही साथ स्पिन और तेज गेंदबाज़ो को खेलने मे माहिर हैं जिसके कारण वो इस फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। वो आईपील मे काफी अच्छा कर रहे हैं और टी 20 वर्ल्ड कप मे भी काफी अच्छा फॉर्म दिखाया था।
मोहम्मद रिजवान
टीम मे एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने रिजवान को चुना। वो ज्यादातर ओपन करते हैं मगर मुझे लगता हैं वो मिडिल ऑर्डर मे भी खेल सकते हैं क्यूंकि वो स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं और बहुत व्यस्त प्लेयर हैं।
क्रिस गेल
उन्होंने बटलर के साथ ओपन करने के लिए गेल को चुना जो अपने जमाने मे काफी खतरनाक बल्लेबाज थे और उनका मानना हैं कि बटलर के साथ बहुत तगड़ी जोड़ी बनेगी। वो खड़े खड़े लंबे छक्के मार सकते हैं और अपने दम पर किसी भी मैच को अकेले जीता सकते हैं।