एक वक्त दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम और सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड में से हुई करती साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का हाल अब पहले जैसा नही रह है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अभी काफी गरीब हो चुकी है और न ही उनके टीम का अच्छा प्रदर्शन है।
इसी कारण बोर्ड किसी भी प्रकार से इस परिस्थिति को सुधारना चाहती है और इसी चक्कर मे साउथ अफ्रीका बोर्ड ने भी अपनी क्रिकेट लीग निकाली है। ये लीग अगले साल से शुरू होगी जोकि जनवरी फरवरी मे खेली जाएगी। इसी दौरान बीबीएल, यूएइ इंटरनेशनल लीग भी होना है क्यूंकि अगले आईसीसी एफटीपी साईकल मे सबको यही टाइम मिला है।
इसी कारण कॉम्पिटीशन थोड़ा बढ़ जाता है लेकिन साउथ अफ्रीका लीग मे शामिल होने वाली 6 टीमे आईपीएल के टीम मालिको ने ही खरीदी है। इस से आईपीएल के वर्ल्ड क्रिकेट पर भी दबदबा पता चलता है। उन्ही 6 टीमो में से एक है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जिन्होंने जोहान्सबर्ग की टीम को खरीदा है।
इसी कारण इस टीम का नाम जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स होगा वही ये भी घोषणा होगगी है कि सीएसके के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ही इस टीम के कोच होंगे जो काफी लंबे समय से सीएसके की कोचिंग करते हुए आ रहे है। इसी के साथ ये भी खबर आई है कि टीम किसी भी प्रकार एल्बी मोर्कल को भी टीम का हिस्सा बनना चाहती है।
हालांकि सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा चौकाने वाली खबर आज आयी है जहाँ चेन्नई सुवर किंग्स के टीम के ऑफिसियल ने ये खबर दी धोनी उस टीम मे खेलेंगे नही लेकिन वो जरूर किसी न किसी प्रकार टीम का हिस्सा बनाए जायंगे। हालांकि उन्होंने आगे बोला कि अगर बीसीसीआई अनुमति देती है तभी ये संभव हो पाएगा।
