भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में इतिहास रचते हुए ना सिर्फ इंग्लैंड की महिला टीम को ओडीआई सीरीज में हराया बल्कि क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज के अंतिम मुकाबले का अंत काफी विवादित हुआ जब दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर मुकाबला जीता।
इसके बाद में हर तरफ सोशल मीडिया में खिलाड़ी इस मैंकडिंग जिसे आईसीसी ने अब वैद्य रन आउट घोषित कर दिया है पर अपने विचार रखे। इंग्लैंड के समर्थको ने इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया तो भारतीयों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया और बताया की जो उन्होंने किया वह नियमो के अनुरूप था।
अब इस विवाद में महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र भी सामने आ गया है। महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेशर ने एमएस धोनी के आईपीएल का एक वीडियो शेयर किया जब धोनी ने अपनी चतुराई से इस तरह मैंकडिंग होने से बचे।
यह वीडियो आईपीएल 2019 का चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले का है जब क्रुनाल पांड्या ने धोनी को इस तरह रन आउट करने का विचार किया लेकिन धोनी जो की क्रीज से बहुत बाहर निकले हुए थे ने अपना बल्ले को क्रीज से हटाया भी नही और इस तरह आउट होने से बचे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मोंटी पनेशर ने लिखा की “इस तरीके से आप अपना बचाव कर सकते है। बैट को क्रीज के अंदर ही रखे।” इसके बाद यह वीडियो और ट्वीट सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल होने लगा।
This is how you back up. Keep your bat in the crease. #mankading https://t.co/1iqq6AijIj
— Monty Panesar (@MontyPanesar) September 25, 2022
