भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उस टेस्ट सीरीज जिसका इंतजार पूरा क्रिकेट जगत बड़ी बेसब्री से कर रहा जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। यह टेस्ट सीरीज दोनो ही टीमों के लिए बड़ा महत्व रखती है। ऐसे में दोनो ही टीमें जमकर प्रयास कर रही है की कैसे इस सीरीज में बाजी मारी जाए।
इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में उनके लिए सबसे अधिक समस्या उत्पन्न करने वाले गेंदबाज रवीचंद्रन अश्विन के लिए जमकर तैयारी कर रही। उन्होंने भारत के ही एक खिलाड़ी महेश पीथिया जो की अश्विन की तरह की गेंदबाज़ी करते हैं और अश्विन को अपना आदर्श मानते हैं को अपने नेट बॉलर के रुप में चुना।
आज भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बड़ौदा के इस युवा गेंदबाज़ को अपने आदर्श रवीचंद्रन अश्विन से मिलने का मौक़ा मिला। आज इस युवा हुनरमंद गेंदबाज का सपना सच हुआ। अश्विन से मिलते ही महेश ने उनके पैर छुए। किसी भी खिलाड़ी द्वारा अपने आदर्श से मिलना बड़े ही गर्व की बात होती हैं।
इसके बाद अश्विन ने महेश को गले से लगा लिया। अश्विन ने महेश से आस्ट्रेलियाई टीम के राज जाने। महेश ने अश्विन को बताया की वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को किस प्रकार की गेंदबाजी करते है। साथ ही विराट कोहली से भी महेश को मिलने का मौका मिला। विराट कोहली ने भी महेश को ऑल द बेस्ट कहा।
