आईपीएल के 15वे सीजन के आगाज में अब कुछ दिनों का ही समय शेष रह गया है। इस बार के आईपीएल में काफी बदलाव देखने को मिल रहें है जिस से टी–20 की यह सबसे प्रमुख लीग और भी रोमांचक हो जाएगी। इस बार का आईपीएल इस लिए भी अलग है क्योंकि इस बार इसके 10 टीमें भाग लेंगी और यह ग्रुप फॉर्मेट में खेला जाएगा।
साथ ही अब बीसीसीआई ने इस लीग के 15वे संस्करण के लिए कुछ नए नियम जारी किए है। इसमें सबसे प्रमुख नियम कोरोना को ध्यान में रखते हुए लाया गया है की अगर टीम का कोई खिलाड़ी कोविड से संक्रमित हो जाए तो टीम प्लेयिंग 11 में बदलाव कर सकती है और अगर टीम प्लेयिंग 11 पूरी तरह तैयार नहीं कर पाती तो उस मैच को फिर से शेड्यूल किया जाएगा।
साथ ही बीसीसीआई ने आईपीएल मैच के दौरान टीमों के लिए डीआरएस की संख्या बढ़ा दी और अब टीमों के पास 1 के बजाय 2 डीआरएस होंगे। इस फैसले से टीमों को एक राहत की खबर आई है क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया की टीमों के पास 1 ही डीआरएस होने से उन्हें मैच के दौरान समस्या का सामना करना पड़ता था।
इसके साथ ही बीसीसीआई ने नए नियम शामिल किया की अगर प्लेऑफ और फाइनल के दौरान मैच टाई हो जाता है और तय समय में सुपर ओवर या सुपर ओवर में भी विजेता का फैसला ना हो पाए तो लीग टेबल में जो टीम टॉप पर रहेगी उसे विजेता घोषित किया जाएगा।
अगर इन नियमों में भी कुछ कमी के कारण विवाद की स्थिति रहे तो फैसला टेक्निकल टीम के पास भेजा जाएगा और उनका फैसला ही मान्य होगा। आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ होगा।
