2 महीने से भी ज्यादा चले आईपीएल के बाद अब फिर से इंटरनेशनल सीरीज और मैच शुरू होगए है और अब सारे देश की टीमे एकत्रित हो रही और अब इंटरनेशनल दौरे होंगे क्यूंकि आगे आ रही टी20 वर्ल्ड कप की टीमो को तैयारी भी करनी है और इसमें अब काफी कम समय रह गया है।
इसी चीज को लेकर श्रीलंका की टीम भी खूब मेहनत कर रही है और इस बार वो चाहेंगे कि वर्ल्ड कप मे अच्छा प्रदर्शन कर पाए क्यूंकि पिछले टी 20 वर्ल्ड कप मे उनको क्वालीफ़ायर खेलना पड़ा था और फिर लीग स्टेज मे वो बाहर होगए थे जिसमे उनका बहुत खराब प्रदर्शन था।
श्रीलंका ने भी अपना आगे का अनुसूची जारी किया है और वो भी उसके लिए ही तैयारी कर रहे है और श्रीलंका के फैंस और क्रिकेट को चाहने बाले लोगो के लिए एक बहुतअच्छी खबर आई है, श्रीलंका के टीम ने घोषणा करी है कि लसिथ मलिंगा टीम के साथ बौलिंग स्ट्रेटेजी कोच के तौर पर जुड़ेंगे जब साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका के दौरे पर आएगी और पूरे दौरे तक वो टीम के साथ बने रहेंगे।
श्रीलंका की मैनेजमेंट ने घोषणा करते हुए कहा कि मलिंगा दौरे के दौरान गेंदबाज़ों को रणनीति बनाने में मदद करेंगे ताकि गेंदबाज़ उन रणनीति का इस्तेमाल कर मैदान पर फायदा उठा पाए। उन्होंने आगे कहा कि मलिंगा का तज़ुर्बा टीम के काफी काम आएगा और मलिंगा पहले भी इस रोल मे टीम के साथ काम कर चुके है।
