रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तीसरे राउंड का मैच गोवा और कर्नाटक के बीच 27 दिसंबर से जारी है। आज दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। घरेलू टीम शक्तिशाली कर्नाटक के खिलाफ गोवा क्रिकेट संघ के मैदान पर खेल रही है। कुछ सालों से भारतीय टीम से दूर चल रहे मनीष पांडे ने आकर्षक इंग्लिश खेलकर सभी को चौंका दिया है।
अपना 100वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पांडे ने मैच में दोहरा शतक जड़कर इस खास मौके को यादगार बना दिया। आक्रामक अंदाज में पांडे ने गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। 186 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाने वाले पांडे ने 14 चौके और 11 बड़े छक्के लगाए।
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। इसके बाद मनीष पांडे के शानदार शतक से कर्नाटक का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 603 रन हो गया।
मनीष पांडे पिछले आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे हालांकि, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने पांडे को 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने नीलामी के बाद इतनी दिलचस्प पारी खेलकर लखनऊ की टीम को संदेश दिया है। हालांकि, पांडे को फॉर्म में वापस देखकर दिल्ली की टीम काफी खुश होगी।
