पाकिस्तान अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिडनी के।मैदान में काफी बड़ा मुकाबला खेल रही है जो कि इस आईसीसी टी20 विश्वकप का सेमीफइनल है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और शुरुआत काफी ज्यादा रोमांचक हुई।
न्यूज़ीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ फिन एलन ने अपने तरीके से पारी की शुरुआत की और एक कमाल का शॉट मारा और वो बाउंडरी के लिए गई। इसके बाद शाहीन ने लाजवाब वापसी की और अगले बॉल पर फिन को बीट कर दिया।
ये बॉल उनके पैड पर जाकर लगी और शाहीन ने जमकर अपील करी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। इरासमस को लगा कि बॉल सीधे स्टंप पर लग रही है। हालांकि एलन ने इस निर्णय को रिव्यु किया और काफी बड़ी गलती सामने आई।
रिव्यु में साफ साफ देखा जा सकता था कि एलन के बल्ले से एक काफी मोटा किनारा लगा था और इसी कारण वो बच गए वही अंपायर इरासमस की इसी कारण काफी आलोचना हो रही है और ये भी कह रहे है उन्होंने चीटिंग तो नही करी।
वही अगले बॉल पर एलन एक बार और बीट हुए और इस बार फिर इरासमस ने उन्हें आउट करार दिया और फिर से एलेन ने रिव्यु किया लेकिन इस बार उनका रिव्यु बर्बाद गया। इस बार वो क्लियर आउट थे और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया जिसके बाद इरासमस काफी खुश नजर आए।
— MAHARAJ JI (@MAHARAJ96620593) November 9, 2022
