न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में शानदार शतक जड़ कर इतिहास में अपना नाम शुमार कर लिया है। उन्होंने इस पारी में मात्र 75 गेंदें खेलीं और नाबाद 101 रन बनाए।
वह विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं जिसने दो अलग-अलग देशों के लिए खेलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम से पहले यह बल्लेबाज हांगकांग के लिए क्रिकेट खेला करते थे और इसी दौरान 2015 में उन्होंने यूएई के खिलाफ एक शतक जमाया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बल्लेबाज़ से पहले 2 और बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं। जिनमें से एक इयोन मॉर्गन हैं और एक हैं क्रिस्टोफर जॉयस। दूसरी ओर न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से मात दे दी।
न्यूजीलैंड की टीम को स्कॉटलैंड ने 307 रनों का टारगेट दिया था जिसे मार्क चैपमैन की शतक के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 25 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
इस बल्लेबाज ने यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर काबिलियत है। देखना होगा कि आने वाले समय में मार्क चैपमैन खुद को कैसे बल्लेबाज के रूप में निखार पाते हैं।
जिस तरह के खिलाड़ी आजकल सामने आ रहे हैं उसे देख कर इतना तो तय है कि भविष्य में क्रिकेट और भी रोमांचक हो जाएगा क्योंकि आजकल के ये युवा खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत लगा कर टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।