इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में कल लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अपने होमग्राउंड में दिल्ली कैपिटल की टीम को शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रनो से जीत दर्ज करी। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करी और दिल्ली कैपिटल के सामने 194 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा।
लखनऊ के लिए काईल मायर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रनो की आतिशी पारी खेली। वही अंत में निकोलस पूरन ने शानदार फिनिश किया। वही इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए गेंदबाजी में मार्क वुड ने आज उगली।
मार्क वुड जो की 5 वर्ष पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 1 मैच खेलने के बाद कल 5 साल बाद अपने आईपीएल करियर का दूसरा मुकाबला खेल रहे थे ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटके।
उन्होंने बहुत सी गेंदे 145 की गति से भी तेज की डाली थी जिसका दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नही था। मार्क वुड के इस बेहतरीन स्पेल के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। ऐसे में देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबलों में वह कैसा प्रदर्शन करते है।
