आज इंडियन प्रीमियर लीग की दो सबसे सफलतम टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी जा प्रदर्शन दिखाया।
मुंबई इंडियंस की टीम को सीएसके के गेंदबाजों ने 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बनाने दिए। सीएसके के लिए आज के मुकाबले में अगर किसी गेंदबाज ने प्रभावित किया तो वह है मतीशा पथिराना। पथिराना ने अपने स्पेल के 4 ओवर में बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की।
उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए। उन्होंने सबसे पहले मुंबई के सेट बल्लेबाज नेहल वढेरा को आउट किया। वही उसके बाद स्टब्स और अरशद खान को आउट किया। उनके अलावा दीपक चाहर ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट, तुषार देशपांडे ने भी 2 विकेट लिए।
ऐसे में देखने लायक होगा की उनकी यह शानदार गेंदबाजी उनकी टीम को यह मैच जीतने में मदद कर पाती है या मुंबई इंडियंस की टीम इस छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने में सक्षम हो पाती है।
