आज टाटा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए मैच में गुजरात ने चेन्नई को आराम से पटखनी दे कर 2 अंक अपने नाम कर लिए। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू कर रहे मथीसा पथिराना ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर पथिराना ने शुबमन गिल को अपना शिकार बनाया बनाया और यही गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट भी था। श्रीलंका का 19 वर्षीय यह नौजवान खिलाड़ी आगे चल कर खुद को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और अपने देश श्रीलंका के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित करने वाले हैं।
पथिराना ने अपनी पहली ही गेंद से क्रिकेट के विशेषज्ञों को यह संकेत दे दिया है कि वह ख़ास हैं और आने वाले मैचों में अगर उनको मौका दिया जाए तो वह ऐसी ही शानदार गेंदबाजी करेंगे और अपनी टीम के काम आएँगे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 133 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे गुजरात टाइटन्स ने 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और इस मैच को जीत लिया। गुजरात के गेंदबाज पूरे मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों पर लगभग हावी रहे। मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ ने थोड़ी कोशिश की लेकिन वे अपनी पारियों को लंबा लेकर जाने में असफल रहे।
इन दो अंकों के साथ अब गुजरात टाइटन्स 20 अंकों के साथ पहले की तरह ही टॉप पर हैं अंकतालिका में और यह टीम टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन चुकी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल के अगले सीज़न में अपनी गलतियों को सुधार कर वापस लौटने का प्रयास करना चाहेगी।