विश्व की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वे सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस सीजन का पहला मुकाबला पीछले वर्ष की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बड़ा ही खास और यादगार रहने वाला है क्योंकि यह इस लीग के सबसे महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन होने जा रहा है। इस सीजन फैंस को एक आशा है की महेंद्र सिंह धोनी ट्रॉफी के साथ ही अपने आईपीएल करियर का अंत करे।
वही महेंद्र सिंह धोनी के अंतिम आईपीएल सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने एक दिल जीत लेने वाली बात कही है। मैथ्यू हेडन ने कहा की इस सीजन को सीएसके धोनी के लिए एक बड़े उत्सव के रूप में मनाएगी क्योंकि यह संभावना है की धोनी इसके बाद आईपीएल में खेलते हुए ना दिखे।
मैथ्यू हेडन ने कहा की ” धोनी के लिये मुझे लगता है कि यह साल कुछ खास रहेगा और वे इस आईपीएल सीजन का जश्न शानदार तरीके से मनायेंगे। इस सीजन महेन्द्र सिंह धोनी की आईपीएल में विरासत का अंत होगा क्योंकि वह इसके बाद रिटायरमेंट लेंगे और वह अपने फैंस के लिए अपने ही अंदाज में इसे अलविदा कहना चाहेंगे। ”
