भारतीय प्रीमियर लीग की शरूआत की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में खेला जाएगा और इस मुक़ाबले को देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग आएंगे।
हालांकि इस सीजन की शरूआत से पहले पंजाब किंग्स की टीम को एक काफी बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ख़िलाड़ी जॉनी बैरस्टो अब आधिकारिक तौर पर इस सीजन से बाहर हो चुके हैं और इस आईपीएल के सीजन के दौरान वो अपने चोट से उभरते हुए नज़र आएंगे।
पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस बात की आधिकारिक पुष्टि करी जहां उन्होंने बताया कि बैरस्टो इस सीजन के लिए उपलब्ध नही रह पाएंगे और टीम उन्हें इस सीजन के दौरान काफी ज्यादा मिस करने वाली है। उन्होंने ये भी लिखा कि वो अगले सीजन उनके वापसी का इंतेज़ार कड़ेंगे।
इसी बीच पंजाब की टीम ने जॉनी बैरस्टो के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड ख़िलाड़ी मैथयू शार्ट को जॉनी बैरस्टो के जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से बीबीएल और ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक क्रिकेट में सभी को इम्प्रेस किया है।