इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब रोमांच अपने चरम पर हैं। हर दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती है जो की फैंस के बीच एक चर्चा का विषय बन जाती है। इस बार सबसे बड़ा विवाद का विषय आईपीएल में अंपायरिंग को लेकर रहा है जहा गलत अंपायरिंग के कारण काफी महत्वपूर्ण मैचों का रूख बदला है।
आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हो रहे एक बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले में भी इसको लेकर एक विवाद फिर से शुरू हो गया। आज का यह विवाद बड़ा ही हैरान कर देने वाला है और इसका शिकार हुए मैथ्यू वेड ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम में गुस्से से लाल होते दिखे।
दरअसल आरसीबी के लिए छठा ओवर डालने आए ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट किया। ऑन फील्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया लेकिन मैथ्यू वेड के अनुसार उनका बैट का हल्का किनारा बॉल से लगा है और उन्होंने इसका रिव्यू लिया।
Everyone knew it was not out!! pic.twitter.com/qeDzAuL8CR
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 19, 2022
रिव्यू के दौरान अल्ट्रा ऐज में एकदम हल्की से हलचल दिखी जो की शायद तीसरे अंपायर द्वारा नही देखी गई और उन्होंने आउट के फैसले को चुना। मैथ्यू वेड इस फैसले से काफी नाखुश दिखे और मैदान से गुस्से में ड्रेसिंग रूम की तरफ गए। इस दौरान विराट कोहली ने भी उन्हें कुछ कहा था।
इसके बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचते पहुंचते उनका गुस्सा और भड़क गया और ड्रेसिंग रूम में वेड ने अपना आपा खो दिए और वह गुस्से में अपने हेलमेट और बल्ले को फेंकते हुए नजर आए। इसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने लगा।
Matthew Wade reaction in dressing room!#RCBvGT #mathewwade#Wade pic.twitter.com/iKPxIe2vW2
— Kavya Sharma (@Kavy2507) May 19, 2022