मुम्बई में चल रहे टाटा आईपीएल के 62वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स आपस में भिड़े जहां चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स के सामने 133 रनों का औसत सा लक्ष्य रखा है जिसे गुजरात की टीम ने पा लिया और 7 विकेट से चेन्नई पर जीत दर्ज करने के कामयाब रहे।
मैच के दौरान जब गुजरात टाइटन्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक अजीब घटना घटी जो शायद ही कभी देखने को मिलती है। 12वें ओवर में जब मोईन अली गेंदबाजी कर रहे थे और गुजरात की ओर से मैथ्यू वेड स्ट्राइक पर थे और 15 गेंदों में 20 रन बना चुके थे।
मोईन अली की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने प्रहार करने का फैसला किया और उनकी बैट उनके हाथ से फिसल गयी। गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ गयी जहां शिवम डूबे फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने कैच लपक लिया। कीपिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी को समय रहते खुद को बचाना पड़ा नहीं तो यह बैट उन्हें जा कर लगती।
CSKvsGT#YellowArmy pic.twitter.com/FlJlfwmvJd
— Balram (@AlwaysBalram) May 15, 2022
खुद मैथ्यू वेड को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गया। शुक्र है किसी को इसमें चोट नहीं लगी और इस तरह से मैथ्यू वेड अपना विकेट भी गवा बैठे। फैन्स को उम्मीद थी कि आज चेन्नई अपने पुराने अंदाज में दिखेगी पर ऐसा हुआ नहीं।
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीज़न को भूलना चाहेगी और अगले सीज़न में और मजबूती से वापसी करने को देखेगी। वहीं गुजरात की टीम के हौसले इस वक़्त सातवे आसमान पर है। गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ में भी इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।