टी20 ब्लास्ट 2022 का चौथा क्वार्टर फ़ाइनल मैच शनिवार को समरसेट और डर्बीशायर के बीच खेला गया। इस टी20 मैच में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना है जिससे दुनिया भर के गेंदबाज बचना चाहते हैं।
डर्बीशायर के गेंदबाज मैट्टी मैक्किर्णन ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए समरसेट के खिलाफ 4 ओवर फेंके और 20.5 की औसत से कुल 82 रन खर्च किए। टी20 मैचों के इतिहास में इससे पहले किसी भी गेंदबाज को एक मैच में इतने ज्यादा रन नहीं खाने पड़े थे।
समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक तेवर दिखाए और डर्बीशायर के खिलाफ 265 रन बना डाले। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम केवल 74 रनों पर ही सिमट गयी और समरसेट ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले को 191 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
समरसेट की ओर से उनके विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 41 गेंदों में 73 रन बनाए जबकि राइली रसो ने मात्र 36 गेंदों में 93 रन बना डाले। समरसेट के कई अन्य बल्लेबाजों ने भी अपने बल्ले से तेज छोटी पारियों के रूप में योगदान दिया।
राइली रसो को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में अब दो सेमीफाईनल और अंत में फाईनल मैच खेला जाने वाला है। आने वाले ये 3 मैच फैन्स के लिए काफी रोमांचक साबित होने वाले हैं।
