इंडियन प्रीमियर लीग के 30 वे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से जारी है। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और राजस्थान की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। राजस्थान ने कोलकाता के सामने आईपीएल के इस सीजन में अबतक का सबसे बड़ा टारगेट 218 रनो का दिया।
राजस्थान की ओर से ऑरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर ने अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन जारी रखते हुए बेहतरीन शतक लगाया और 61 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। साथ ही कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 38 तो वही सिमरोन हेटमैयर ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए। लेकिन राजस्थान के ऑलराउंडर रियान पराग इस मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और सिर्फ 5 रन बना पाए।
रियान पराग का विकेट बहुत ही बेहतरीन तरीके से गिरा। रियान को आउट करने के लिए पेट कमिंस और शिवम मावी ने टीम वर्क दिखाते हुए बाउंड्री लाइन के पास बेहतरीन कैच पकड़ा। दरअसल सुनील नरेन के ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन वह उसे टाइम नही कर पाए। इस दौरान इसके फलस्वरूप बॉल बाउंड्री लाइन के पास खड़े पेट कमिंस के हाथो में जा गिरी।
What a catch by @patcummins30 and @ShivamMavi23 #KKRvsRR pic.twitter.com/NPHMkEFccl
— Atul Shokeen🕉 🇮🇳 (@AtulShokeen4141) April 18, 2022
पेट ने कैच तो पकड़ लिया लेकिन वह अपने शरीर का बैलेंस नही बना पाए। वह बाउंड्री के उपर गिर रहे थे तो उस समय उन्होंने वही पास में खड़े शिवम मावी जो की एकदम तैयार थे की तरफ बॉल उछाल दी शिवम मावी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से एक हाथ से कैच लपका जिसका वीडियो देखने लायक है।
