सनराइजरर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन का अपना अंतिम लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल रही है जहाँ ये मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए काफी ज्यादा जरुरी है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को ये मुकाबला काफी अच्छे अंतर से जीतना काफी ज्यादा जरुरी है।
हालाँकि इस अहम मुकाबले में भी एक बार और उनके गेंदबाजों ने सभी को निराश किया है जहाँ इस मुकाबले में उनके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज एक बार और सनराइजरर्स हैदराबाद की टीम ने मे सलामी जोड़ी को मौक़ा दिया और आज मयंक अगरवाल के साथ विव्रांत शर्मा ओपन करने के लिए आए थे।
वही इस मुकाबले में ओपन करते हुए मयंक अगरवाल ने वापिस से अपने फॉर्म को प्राप्त कर लिया है जहाँ आज के मुकाबले में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक कमाल की पारी खेली है। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी चालू कर दी थी जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में काफी समय के बाद इतनी बेहतरीन पारी खेली है।
आक के मुकाबले में उन्होंने 46 गेंदों में 83 रन बनाए है जहाँ इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी के कारण ही हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत मिल पाई थी। उन्होंने विव्रांत शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े थे।
वही इस मुकाबले में अपने डेब्यू कर रहे विव्रांत शर्माने भी सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया है जहाँ आज पहले ही मुकाबले में उन्होंने भी अर्धशतक जड़ दिया है। इस मुकाबले में उन्होंने 47 गेंदों में 69 रन बनाए है जोकि किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के द्वारा डेब्यू मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर है।
