रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस श्रृंखला के लिए शिखर धवन की कप्तानी और श्रेयस अय्यर की उपकप्तानी में बहुत से खिलाड़ी वापसी करेंगे तो बहुत से युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।
इन्ही नामो में से एक नाम है बंगाल के 29 वर्षीय मुकेश कुमार का। मुकेश कुमार अभी तक आईपीएल में किसी टीम के लिए भी नहीं खेले है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है। उन्हे उमरान मलिक से ऊपर टीम में प्राथमिकता दी गई हैं।
मुकेश कुमार ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए 5 मुकाबलों में 20 विकेट झटके। साथ ही ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट हासिल किए और सौराष्ट्र को 98 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुकेश कुमार ने अबतक के अपने फर्स्ट क्लास करियर में खेले 30 मुकाबलों में 109 विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की टीम के नेट बॉलर भी रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर पाता है।