इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी बहुत से नए युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा हैं। बहुत से भारतीय युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको अपनी मौजूदगी के बारे में बता रहे है।
इन्ही में से एक खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा है जिन्होंने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ जब मैच में मुंबई की बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए थे उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 33 गेंदों में 61 रन बना डाले।
हाल ही में हैदराबाद के क्रिकेट कोच सलाम बायस ने बताया की जब तिलक वर्मा 12 वर्ष के थे तो उन्होंने सुरेश रैना से मुलाकात की थी और उनके साथ तस्वीर भी ली थी। अगले दिन चेन्नई का हैदराबाद के साथ मुकाबला था और सलाम बायस ने तिलक को सुरेश रैना से मिलाया था और तिलक ने उनसे 5 मिनट तक बात की थी और इस बात से उनके जीवन पर काफी असर पड़ा था।
अपने शिष्य को तिलक वर्मा के बारे में कोच ने कहा की “मुझे आज भी याद है की तिलक, सुरेश रैना की बल्लेबाजी देखकर काफी प्रभावित था। वह सुरेश रैना के प्रत्येक शॉट देखता था और उस पर से नजर नहीं हटाता था। सुरेश रैना के साथ हुई मुलाकात के बाद से ही उसने यह निश्चित कर लिया था की वह क्रिकेटर बनेगा।”
तिलक वर्मा को आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस द्वारा 1.7 करोड़ में खरीदा गया था। तिलक वर्मा ने बताया की इस राशि से वह खुदका घर बनाएंगे।