क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुकाबले को एक रोमांचक मुकाबला माना जाता है क्यूंकि दोनों ही टीमो के देश में आपसी रिश्ते को देखते हुए ये मुकाबला काफी बड़ा बन जाता है जहाँ दोनों ही देशो के फैन इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते है।
हालांकि दोनों ही टीमें बस आईसीसी या बड़े टूर्नामेंट में ही आपस में टकराती है और इसी कारण फैन्स को काफी ज्यादा इंतज़ार करना पड़ता है। साल में दोनों ही टीमो के बीच बीएस एक या दो ही मुकाबले देखने को मिलते है और काफी लोगो का मानना है कि दोनों ही टीमो के बीच और मुकाबले होने चाहिए।
हालांकि दोनों ही टीमें काफी सालो से एक दुसरे के दौरे गई है और जो असली क्रिकेट फैन मिस करते है वो है दोनों ही टीमो के बीच टेस्ट मुकाबला जो पिछले काफी सालो से दोनों ही टीमो के बीच नहीं खेला गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ही टीमो के बीच अंतिम टेस्ट मुकाबला 2007 में खेला गया था।
वही अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एमसीसी और विक्टोरिया सरकार से भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला होस्ट करने की बात की है और ये खबर अभी आग की तरह सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फॉक्स क्रिकेट में बातचीत करते हुए इस बात की जानकरी दी है।
एमसीसी के हेड ने कहा “लगातार तीन [टेस्ट] एमसीजी में शानदार होंगे। आप इसे हर बार भर देंगे। हमने पूछा है। वही उन्होंने आगे कहा “ हमने इसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ उठाया है। मैं [विक्टोरिया] सरकार को भी जानता हूं। फिर, वास्तव में व्यस्त कार्यक्रम के बीच, जो मैं समझ सकता हूं, यह बहुत जटिल है। इसलिए मुझे लगता है कि शायद यही बड़ी चुनौती है।“
