क्रिकेट खबर

मेलबोर्न रेनेगेड्स ने फिर से किया हरमनप्रीत कौर को टीम मे शामिल, हरमन ने भी जताई अपनी खुशी

हरमनप्रीत कौर

वीमेन बिग बैश लीग औरतो की दुनिया की सबसे लोकप्रिय और पप्रसिद्ध क्रिकेट लीग है जहाँ दुनिया भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने आते है। ये लीग ऑस्ट्रेलिया की है लेकिन इसमें भरतीय महिला टीम के भी कुछ खिलाड़ी हिस्सा लेते है। पिछले सत्र से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अनुमति दे दी थी।

कई भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन भी किया था और सबका दिल जीता था। उन्ही खिलाड़ियों मे से एक थी हरमनप्रीत कौर। उन्होंने पिछले साल मेलबोर्न रेनेगेड्स के तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और बल्ले और गेंद दोनो से ही टीम की मदद की थी और इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का भी अवार्ड मिला था।

उन्होंने पिछले सीजन अपने खेले हुए 13 मैचो में 58 की औसत से 406 रन बनाए थे। उन्होंने ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी की थी और इसी कारण उनका स्ट्राइक रेट 131 का था और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे। इसी के साथ उन्होंने 20 की औसत से 15 वीकेटे भी चटकाई और इसी कारण मेलबोर्न की टीम भी उन से काफी खुश होगी।

इतने अच्छे प्रदर्शन के कारण ही मेलबोर्न रेनेगेड्स ने हरमनप्रीत कौर को 2022 के सीजन के लिए फिर से अपने टीम मे लिया है और उन्होंने आज ही पोस्ट करके इसके बारे मे जानकारी दी। इसके बाद हरमन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिर से चुने जाने पर उन्हें काफी खुशी है और पिछले साल उन्हें टीम के साथ काफी अच्छा लगा था और वो चाहेंगी इस बार भी वो अच्छा प्रदर्शन करे और टीम के काम आ सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top