टाटा आईपीएल में आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया। आज का मैच कई कारणों से विशेष रहा है जिनमें से एक कारण था आज मुम्बई की टीम में किरण पोलार्ड का ना होना। पोलार्ड लगातार बुरे फॉर्म से जूझ रहे थे।
टॉस के दौरान मुम्बई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे की पूरी बात बताई है। रोहित शर्मा ने कहा है कि यह निर्णय टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रोहित ने बताया कि “हमारे लिए पोलार्ड को प्लेइंग 11 में ना शामिल करना काफी मुश्किल भरा निर्णय था”।
रोहित शर्मा के अनुसार पोलार्ड खुद उनके पास आए और उन्होंने इस निर्णय पर अपनी सहमति जताई। रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाना आवश्यक है ताकि पता चल पाई कौन सा खिलाड़ी कितनी काबिलियत छिपाये बैठे है।
पोलार्ड की जगह आज मुम्बई की टीम में साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया है जो कि एक प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज हैं। चेन्नई की टीम आज काफी संघर्ष करती हुई दिखी और अपने आधे बल्लेबाजों का विकेट पॉवरप्ले के ख़त्म होने से पहले ही गवा बैठी।
मुम्बई इंडियन्स को चेन्नई की टीम मात्र 97 रनों का ही लक्ष्य दे पायी है। अब देखना यह होगा कि चेन्नई इतने कम स्कोर को किस तरह डिफेंड कर पाती है। चेन्नई अगर आज का मैच हारती है तो यह टीम आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।