आईपीएल 2022 के शुरुवात से पहले आरसीबी के नए कप्तान को लेकर सारे लोग अपना अपना सुझाब दे रहे हैं। जैसा की हम लोग जानते हैं कि विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दुसरे फेज में बता दिया था की अब वो इस साल से कप्तानी का रोल नही निभा पाएंगे।
फ्रैंचाइज़ी ने ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी खरीदा हैं जो इस रोले को निभा पाए। ऐसा सुनने में आ रहा है की आरसीबी जल्द ही अपने टीम के कप्तान का नाम गोषित करेगी।
आरसीबी के पास 2-3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे वो इस समय सोच रहे होगे। उन्होंने ग्लेन मैक्सवैल को ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था और उनके पास टीम को लीड करने का अच्छा मौका था मगर सुनने में आ रहा है की वो आईपीएल 2022 के शुरुवाती कुछ मैचेस मिस करेंगे क्यूंकि उनकी शादी की वजह से।
इसी कारन से आब फ्रैंचाइज़ी को फाफ डु प्लेसिस या दिनेश कार्तिक को अपने कप्तान के रूप में देखना होगा जिनको उन्होंने ऑक्शन में खरीदा था। उनके सीईओ ने ये भी कहा था की वो कोहली को भी मनाने की कोशिश करेंगे लेकिन अब वो संभव नज़र न आता दिख रहा।
माइकल वॉन ने इस बात पे अपना सुझाब दिया हैं की किसको आप विराट कोहली के बाद नए कप्तान के रूप में देख पाएंगे। उनका मानना हैं की फ्रैंचाइज़ी को फाफ डु प्लेसिस को टीम का अगला कप्तान बनाना चाहिए।
FAF should be … https://t.co/qlQrDgWE5I
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 18, 2022
फाफ डु प्लेसिस अभी इस रोल के सबसे पहले दबेदार मने जा रहे हैं। फैन्स भी इनको कप्तान के रूप में देख रहे हैं। फाफ इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं क्यूंकि वो साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं और लगातार आईपीएल भी खलते आ रहे हैं।
