गुरूवार को जब टाटा आईपीएल का 41वा मैच दिल्ली की टीम और कोलकाता की टीम के बीच खेला गया तब दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उनकी कप्तानी बाकि क्रिकेट दिग्गजों के निशाने पर आ गयी।
दरअसल हुआ यह कि दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जैसे तैसे कप्तान श्रेयस ऐय्यर (37 गेंदों में 42 रन) और नितीश राणा (34 गेंदों में 57 रन) की बदौलत 146 रनों का लक्ष्य दिल्ली की टीम के सामने रखा।
दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट तो वहीं मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने 3 विकेट चटकाए। हैरत की बात यह थी कि 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर भी पूरे नहीं किये। उन्हें कप्तान ऋषभ पन्त ने चौथा ओवर दिया ही नहीं जबकि उन्होंने 3 ओवरों में मात्र 14 रन दे कर 4 विकेट लिए थे।
ऋषभ पन्त के इस अजीब निर्णय पर निशाना साधते हुए इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रह चुके माइकल वॉन ने इसे अजीब कप्तानी बताया।
वाकई यह निर्णय ऋषभ पन्त ने क्या सोच कर लिया था यह सबकी समझ से परे है।
बहरहाल दिल्ली यह मैच 4 विकेट से जीतने में सफल रही। दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने 26 गेंदों में 42 रन, रोमन पॉवेल ने 16 गेंदों में तेज 33 रन और अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए और अपनी टीम को 2 अंक अर्जित करवाने में सफल रहे।