पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाला और अजीबो गरीब फैसला लेते हुए एक नए अंदाज में अपनी टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के पद की कमान फिर से मिकी आर्थर को सौंपना चाहा।
लेकिन मिकी आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस ऑफर को ठुकरा दिया। लेकिन नजम सेठी यही चाहते थे की मिकी आर्थर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच रहे तो उन्होंने उनके सामने एक नया और अजीबो गरीब ऑफर रखा और वह है ऑनलाइन कोच का।
अब मिकी आर्थर जो की इस समय इंग्लैंड के किसी क्लब के कोच है पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2024 तक ऑनलाइन कोचिंग देंगे। साथ ही मिकी आर्थर अपनी इच्छानुसार चुनिंदा महत्त्वपूर्ण सिरीजों के लिए टीम के साथ मौजूद भी रह सकते है। ऐसे में यह काफ़ी हैरान कर देने वाला एक नया फैसला लग रहा है।
वही जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस ने इसके गजब मजे लिए। कई फैंस सोशल मीडिया पर इसको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास पैसों की कमी होने का कारण बता रहे है तो कई इसे अलग तरह से भी ट्रॉल कर रहे। ऐसे में देखने लायक होगा की ऑनलाइन कोच के साथ रहते हुए पाकिस्तान टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
